कुसुमदहा गांव में करंट लगने से मवेशी मरे
खैरा पंचायत के कुसुमदहा गांव में करंट की चपेट में आने से एक मवेशी मर गये.
बिंदापाथर. खैरा पंचायत के कुसुमदहा गांव में करंट की चपेट में आने से एक मवेशी मर गये. मवेशी की कीमत करीब पचास हजार रुपये बताया जा रहा है. कुसुमदहा गांव के लगन हांसदा बुधवार को अपना मवेशी चराने बहियार लेकर जा रहे थे कि पहले से ग्यारह हजार का तार गिरा हुआ था, जिसकी चपेट में आने से मवेशी मर गये. इससे लोगों में बिजली विभाग के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है. मुखिया लखीलाल मरांडी ने बताया लगन हांसदा एक गरीब किसान है. लोगों का खेत लेकर खेती करते हैं और परिवार का भरण पोषण करता है. भुक्तभोगी ने प्रशासन से मुआवजे की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है