सीबीआइ ने नॉन बैंकिंग के संचालक को किया गिरफ्तार
सीबीआइ की टीम ने केंदबोना गांव में की छापेमारी
जामताड़ा. नॉन बैंकिंग मामले में सीबीआइ की टीम ने जामताड़ा थाना क्षेत्र के केंदबोना गांव में छापेमारी कर एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार धनबाद सीबीआइ आर्थिक अपराध शाखा की टीम ने गुरुवार को केंदबोना गांव के संजीत राणा को गिरफ्तार कर अपने साथ धनबाद ले गयी. बताया जाता है कि अभियुक्त संजय राणा मातृभूमि नॉन बैंकिंग कंपनी के संचालक थे और इन्होंने काफी लोगों से रुपये अपनी कंपनी में जमा करवाया था. समय पर पैसा वापस नहीं करने पर ग्राहकों ने सीबीआइ अपराध शाखा में मामला दर्ज कराया था. इसके बाद यह कार्रवाई हुई है. वहीं मामले को लेकर सीबीआइ की टीम ने जामताड़ा में कुछ भी जानकारी देने से परहेज किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है