शांति व भाईचारे के साथ मनायें बकरीद का पर्व : इंस्पेक्टर
बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर मो फारूक ने की.
कुंडहित. बकरीद पर्व को लेकर शुक्रवार को थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. अध्यक्षता पुलिस इंस्पेक्टर मो फारूक ने की. बैठक में उपस्थित शांति समिति के सदस्यों ने कहा कि कुंडहित थानांतर्गत अंतर्गत सभी मुस्लिम-बहुल गांवों में बकरीद पर्व शांतिपूर्ण माहौल में मनाया जाता है. इस साल भी शांतिपूर्ण माहौल से मनाया जायेगा. इंस्पेक्टर ने कहा कि पर्व-त्योहार किसी भी समुदाय का हो, शांति और भाईचारे के साथ मनाना चाहिए. सभी लोगों के सहयोग से ही शांति बरकरार रखा जा सकता है. पर्व के दौरान ऐसा कोई कदम न उठायें, जिससे दूसरे समुदायों के लोगों को ठेस पहुंचे. बकरीद पर्व शांतिपूर्वक मनाने की अपील करते हुए कहा पर्व के दौरान असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखी जायेगी. सभी ने शांतिपूर्ण वातावरण एवं भाईचारे के साथ बकरीद पर्व मनाने की बात कही. मौके पर थाना प्रभारी सुरेश प्रसाद दुबे, एसआई अजय कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य रीना मंडल, पूर्व जिला परिषद सदस्य भजहरी मंडल, मुखिया बिमला हासंदा, गया प्रसाद चंद, विपद खां, समीद अंसारी, मौलाना गुलाम, मोहिउद्दीन, खिरोद सिंह, जयदेव मंडल आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है