भाजपा की दिल्ली में जीत पर मनाया जश्न
भाजपा की दिल्ली में जीत पर मनाया जश्न
प्रतिनिधि, नारायणपुर दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत को लेकर पार्टी नेताओं ने प्रखंड के बजरंग मोड़, लोहा मोड़ में जश्न मनाया. वरूण रवानी ने कहा कि दिल्ली में आम आदमी पार्टी के उम्मीदवारों को मतदाताओं ने झाड़ू मार कर साफ कर दिया. यूपी के सीएम योगी आदित्य नाथ ने अपने एक ब्यान में कहा था कि केजरीवाल मंत्रिमंडल के साथ कुंभ स्नान करने आये, लेकिन गंगा जमुना त्रिवेणी के संगम में वे नहीं आये. दिल्ली के कचरे में कमल खिल गया है और जितना कचरा है उसके लिए बुलडोजर बाबा आ रहे हैं. भाजपा कार्यकर्ताओं ने जश्न और आतिशबाजी के साथ मिठाई बांटे. मौके पर मंडल अध्यक्ष दीपक सिन्हा, वरुण रवानी, मुरारी रवानी, चंदन तिवारी, निखिल ओझा, विकास रवानी, पंकज रवानी, गुड्डू रवानी, राजीव कुमार, अरुण रवानी आदि कार्यकर्ता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है