22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नरेंद्र मोदी के तीसरी बार पीएम बनने पर मना जश्न

केंद्र में भाजपा की तीसरी बार सरकार बनने और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने खुशी मनायी.

नारायणपुर. केंद्र में भारतीय जनता पार्टी की तीसरी बार सरकार बनने और देश में तीसरी बार नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने पर नारायणपुर में भाजपा नेताओं ने खुशी मनायी. रविवार की संध्या भाजपा नेता मुकेश पांडे के नेतृत्व में नारायणपुर बाजार में नेताओं व कार्यकर्ताओं ने आतिशबाजी की और एक दूसरे को मिठाई खिलायी. कहा कि देश में तीसरी बार लगातार आपकी सरकार बनी है. तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बने हैं. विकास का जो रथ है लगातार इसी तरह चलता रहेगा. मौके पर सुशील पोद्दार, आनंद पोद्दार, राजेश यादव, कालीचरण दास, मनोज पांडे आदि भाजपा कार्यकर्ता मौजूद थे. मिहिजाम में भी मोदी के पीएम बनने पर खुशी मिहिजाम. केंद्र में नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर जश्न मनाया. नगर के स्टेशन रोड स्थित भाजपा पार्टी कार्यालय में समर्थकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी. स्टेशन चौक व पार्टी कार्यालय के पास आतिशबाजी की गयी. पार्टी नेता सुरेश राय ने कहा कि नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए की सरकार जनआकांक्षा को पूरा करेगी. मौके पर कमल गुप्ता, बेबी सरकार, मुकेश यादव, नीना शर्मा, प्रकाश रजक, बालमुकूंद रविदास, प्रह्लाद रजक, श्याम सिंह, ब्यूटी सिंह, अर्चना गुप्ता, रंजु देवी, पूनम देवी आदि मौजूद थीं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें