खिलाड़ियों को सुविधाएं प्रदान कर रही है केंद्र सरकार : वीरेंद्र
गांवों और कस्बों में प्रतिभा की कमी नहीं है.
बिंदापाथर. गांवों और कस्बों में प्रतिभा की कमी नहीं है. जरूरत है उसे निखारने और उचित मंच प्रदान करने की. उक्त बातें नाला विधानसभा क्षेत्र के खैरा मंडल के फुटबेरिया फुटबॉल मैदान में सोमवार को श्री गणेश पूजा के उपलक्ष्य में संजय तंतुबाई और नेमाई चंद्र मंडल की स्मृति में आयोजित तीन दिवसीय फुटबॉल टूर्नामेंट के उदघाटन पर बतौर मुख्य अतिथि भाजपा नेता वीरेंद्र मंडल ने कही. उन्होंने कहा कि संजय तंतुबाई और नेमाई चंद्र मंडल की स्मृति में आयोजित इस टूर्नामेंट का एक उद्देश्य खिलाड़ियों को मंच प्रदान करना भी है. अब खिलाड़ियों की प्रतिभा को निखारने के लिए उन्हें उचित मंच मिल गया है. कहा कि खिलाड़ियों को राज्य और राष्ट्र स्तर पर अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने के लिए हरसंभव सहयोग करेंगे. कहा कि आज केंद्र सरकार खिलाड़ियों को आगे बढ़ाने के लिए हरसंभव मदद और सुविधा प्रदान कर रही है. मौके पर निपेन सिंह, वरुण मंडल, प्रदीप माझी, देबींद्रनाथ मांझी, राजेंद्र मंडल आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है