केंद्रीय टीम ने जल छाजन मिशन योजना का किया निरीक्षण

केंद्रीय टीम ने खजूरी पंचायत में चल रहे विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | October 8, 2024 9:02 PM

कुंडहित. केंद्रीय टीम ने खजूरी पंचायत में चल रहे विभिन्न केंद्रीय योजनाओं का निरीक्षण किया. टीम में ज्वाइंट डेवलपमेंट कमिश्नर मिनिस्टर ऑफ एमएसएमइ सेंट्रल के नोडल अफसर भरत प्रकाश, वैज्ञानिक आलोक कुमार सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी लव कुमार शामिल थे. इन्होंने जल शक्ति अभियान 2024 के तहत योजनाओं का निरीक्षण किया. जल छाजन मिशन योजना के तहत खजूरी गांव में अमृत सरोवर, कदमा गांव में तालाब प्लेड वन का निरीक्षण किया. जल शक्ति अभियान टीम की टीम ने एक पेड़ मां के नाम के तहत पौधरोपण किया. वहीं नाला में चल रहे कृषि पाठशाला का भी भ्रमण किया, जिसमें धान की खेती, फलदार पौधरोपण, तालाब में मछली पालन, मुर्गी पालन, सुकर पालन की जानकारी की. भरत प्रकाश ने कहा कि जल शक्ति अभियान जहां है जैसे है इस थीम पर जमताड़ा के विजिट पर हैं. केंद्र व राज्य सरकार के स्कीम के लोकार्पण का विजिट किया. जाना कि यहां पर क्या-क्या कार्य हो रहे हैं. उन्होंने कहा कि यहां बहुत सारे अमृत सरोवर और चेक डैम का निर्माण किया गया है. बहुत सारे कार्य हो रहे हैं जो धरातल पर है. मौके पर सिदो-कान्हू अल्पसंख्यक विकास समिति के सचिव कुद्दुस अंसारी, अध्यक्ष प्रोफेसर हुसैन, जिला तकनीकी विशेषज्ञ आदित्य आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version