बच्चों के बीच बंटा कंप्यूटर प्रशिक्षण का प्रमाण-पत्र
मानवाधिकार एसोसिएशन के रूपनारायणपुर कार्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण किया गया.
मिहिजाम. स्वयंसेवी संस्था मानवाधिकार एसोसिएशन के रूपनारायणपुर कार्यालय में कंप्यूटर शिक्षा प्राप्त कर रहे बच्चों के बीच प्रमाण-पत्र वितरण किया गया. मौके पर संगठन के जिलाध्यक्ष विनय मेहरा, जिला सचिव सतीश पांडे, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद अरमान, समाजसेवी विजय सिंह मौजूद थे. जिलाध्यक्ष ने बताया कि 10 दिसंबर 2023 को मानवाधिकार दिवस पर कार्यालय में बच्चों को कंप्यूटर शिक्षा देने की शुरुआत की गयी थी. बच्चे व कुछ महिलाओं ने इस कंप्यूटर शिक्षा के लिए नामांकन लिया था. चार महीने का बेसिक कोर्स उपलब्ध कराया गया. मौके पर इंद्रनाथ सरकार, आर्यन दास, प्रणव चंद्रा, हरजीत सिंह, कृष्णकांत चौहान, शंकर घोष, देविका वैद्य, रीना दास, पाली वैद्य, रीता बाउरी, अर्पिता अधिकारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है