रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष ने दिलाई स्वच्छता की शपथ

रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी.

By Prabhat Khabar News Desk | October 1, 2024 8:30 PM
an image

मिहिजाम. रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष सतीश कुमार ने मंगलवार को वर्चुअल के माध्यम से चिरेका प्रशासनिक भवन में बैठक की. इस दौरान चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा सहित अन्य अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलायी. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम किए जा रहे हैं. स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता के तहत रेलवे परिसर में जल की शुद्धता और संरक्षण कार्यक्रम चलाया गया. इसके अलावा इनके साफ-सफाई व स्थितियों में सुधार कर इस अभियान को सफल बनाया गया. इस अभियान में अधिकारियों और कर्मचारियों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया. इस स्वच्छता ही सेवा के साथ 02 अक्तूबर को विशेष अभियान 4.0, स्वच्छ भारत दिवस पर रेल नगरी में सामूहिक श्रमदान कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version