Loading election data...

नये नामांकन के लिए 23 तक खुला रहेगा चांसलर पोर्टल

यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 में पूरक परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 23 सितंबर तक खुला रहेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 9:34 PM
an image

मिहिजाम. यूजी सेमेस्टर वन सत्र 2024-28 में पूरक परीक्षा में पास छात्र-छात्राओं के नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 23 सितंबर तक खुला रहेगा. बीए, बीकॉम तथा बीएससी के सभी विषयों में नया नामांकन के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है. जनजाति संध्या डिग्री महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो कृष्ण मोहन साह ने बताया कि सिदो-कान्हू मुर्मू विश्वविद्यालय दुमका के छात्र कल्याण अधिष्ठाता के आदेशानुसार अनुसार पूरक पास छात्रों के नामांकन के लिए चांसलर पोर्टल 23 सितंबर तक खुला रहेगा. प्राचार्य ने छात्र- छात्राओं को एक मौका देने के लिए कुलपति डॉ विमल कुमार सिंह के प्रति आभार जताया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version