नारायणपुर. प्रखंड के महतोड़ीह गांव में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण सुरक्षा को लेकर जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन ग्लोबल विजन संस्थान की ओर से किया गया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डीएफओ अजिंक्य बंकर देवदास थे. कहा कि पर्यावरण संतुलन बिगड़ने के कारण प्राकृतिक आपदाएं निरंतर हो रही है, जिससे जान माल को काफी क्षति पहुंच रही है. ग्लोबल वार्मिंग की समस्या चारों ओर फैल गयी है. विगत दिनों नई दिल्ली का तापमान 52 डिग्री तक पहुंच गया. इन सभी समस्याओं को दूर करने व पर्यावरण संतुलन के लिए हमें अपने दिनचर्या में बदाल लाने होंगे. मौके पर ग्लोबल विजन संस्था के अहमद हुसैन, दामोदर एनुअल अंसारी, इनामुल हक, वनरक्षी पुलक कुमार माल आदि मौजूद थे. चिरेका में पर्यावरण दिवस पर निकली जागरुकता रैली मिहिजाम. विश्व पर्यावरण दिवस पर बुधवार को चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में विविध कार्यक्रम हुए. भारत स्काउट एंड गाइड की ओर से एक जागरुकता रैली निकाली गयी, जिसमें पर्यावरण संरक्षण के प्रति संदेश दिया गया. चिरेका के विभिन्न स्थलों में शपथ ग्रहण कार्यक्रम का आयजन हुआ. अधिकारी एवं कर्मचारियों ने पर्यावरण संरक्षण की शपथ ली. बधवार हॉल में एक सेमिनार का आयोजन किया गया, जिसमें पर्यावरण से संबंधित जैसे कूड़े कचरे का प्रबंधन व निपटान आदि पर चिरेका के वरीय अधिकारियों ने चर्चा की. सेमिनार के प्रारंभ में उपस्थित सभी को पौधे दे कर पर्यावरण संरक्षण का आग्रह किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है