चापुड़िया पंचायत की मुख्य सड़क जर्जर, आवाजाही में परेशानी

चापुड़िया पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर-साहfबगंज हाइवे से झाझीटांड़, कोरबोना व सीमावर्ती देवघर जिला के टीटी चापुड़िया सहित कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | November 25, 2024 7:37 PM

फतेहपुर. चापुड़िया पंचायत अंतर्गत गोविंदपुर-साहfबगंज हाइवे से झाझीटांड़, कोरबोना व सीमावर्ती देवघर जिला के टीटी चापुड़िया सहित कई गांवों को जोड़ने वाली मुख्य सड़क अत्यंत जर्जर हो गयी है. इससे राहगीरों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़क पर जगह-जगह गड्ढे बन गये हैं और गिट्टी निकली हुई है. इससे साइकिल व बाइक सवार व्यक्तियों को काफी कठिनाइयां होती है. लोगों को प्रत्येक दिन बाजार इसी सड़क से आना जाना होता है. कई किसान सब्जी लेकर बाजार इसी रास्ते से आते हैं. इसके अलावा पैदल चलने वालों को भी कड़ी मशक्कत करनी पड़ती है. सड़क की हालत बद से बदतर होती जा रही है. इस रास्ते से कोई भी चारपहिया वाहन नहीं चल पाता है. सड़क जर्जर रहने के कारण बारिश के दिनों में समस्या और बढ़ जाती है. बारिश का पानी सड़क पर ही जमा हो जाता है, जिस कारण सड़क के बीचो-बीच छोटे आकार का तालाब बन जाता है. इसमें दुर्घटना होने की संभावना बनी रहती है. ये सड़क गोविंदपुर-साहिबगंज हाइवे पर जाकर मिलती है. सड़क की लंबाई लगभग दो किमी है, जो पूरी तरह से जर्जर हो चुकी है. फिर भी इस ओर किसी का ध्यान नहीं है. – क्या कहती हैं मुखिया सड़क जर्जर होगयी है इसकी जानकारी है. कहीं कहीं पंचायत निधि से पीसीसी का निर्माण कराया गया है. पंचायत के पास उतनी फंड नहीं होती कि एक साथ सड़क का निर्माण कराया जा सके. मेरीलता मरांडी, मुखिया, चापुड़िया पंचायत

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version