प्रज्ञा केंद्र में लोगों से निर्धारित सेवा शुल्क ही लें संचालक : डीसी
डीसी कुमुद सहाय ने जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की मासिक बैठक की.
जामताड़ा. डीसी कुमुद सहाय ने जिला ई-गवर्नेंस सोसाइटी की मासिक बैठक की. इस अवसर पर आइआरएडी, कॉमन सर्विस सेंटर, झारसेवा, आधार, स्कूल कास्ट सर्टिफिकेट, यूआइडीएआइ, मोबाइल टॉवर, नेक्स्टजैन, ई- हॉस्पिटल, एनआइसी से कार्यान्वित कार्यों की समीक्षा हुई. मौके पर डीसी ने जिले के सभी सीएससी केंद्रों में सरकार की ओर से संचालित योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन से संबंधित जानकारी ली. कहा कि जो भी कार्य कर रहें हैं, उसका प्रतिवेदन हमेशा अद्यतन रखें. उन्होंने सभी प्रज्ञा केंद्रों के माध्यम से सरकार की योजनाओं का बेहतर क्रियान्वयन करने का निर्देश दिया. प्रज्ञा केंद्र में आने वाले लोगों से निर्धारित सेवा शुल्क के अतिरिक्त अन्य किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लेने का निर्देश दिया. कहा अगर ऐसी सूचना मिलती है तो संबंधित प्रज्ञा केंद्र के संचालकों पर कार्रवाई की जायेगी. वहीं आयुष्मान भारत योजना के दिए गए लक्ष्य शत-प्रतिशत प्राप्त करने को कहा. जाति, आवासीय, आय, प्रमाण-पत्रों के धीमा निर्गत करने को लेकर नाराजगी जाहिर करते हुए अपेक्षित प्रगति लाने का निर्देश दिया. मौके पर एसपी अनिमेष नैथानी, डीडीसी निरंजन कुमार, एसडीओ अनंत कुमार, सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद, डीआइओ संतोष कुमार, ई डिस्ट्रिक्ट मैनेजर बिरजू राम, डीपीओ राजीव कुमार, सीएससी मैनेजर सलिल कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है