सीएचसी के स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़ चढ़कर किया रक्तदान
सीएचसी नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीएचसी क़े चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया.
नारायणपुर. स्वास्थ्यकर्मियों ने जिले के ब्लड बैंक में रक्त की कमी दूर करने के लिए हाथ बढ़ाया है. मंगलवार को डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह के नेतृत्व में सीएचसी नारायणपुर में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में सीएचसी क़े चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों ने बढ़ चढ़कर रक्तदान किया. एमओआइसी डॉ अमरेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि रक्तदान महादान है. रक्तदान से किसी प्रकार की हानि नहीं होती है, बल्कि यह बड़ा पुण्य का कार्य है. हम सभी को रक्तदान जरूर करना चाहिए. मौके पर डॉ अर्णव चक्रवर्ती, डॉ अर्णव स्वरूप, देवनारायण कुमार, मुकेश कुमार, महेश कुमार, ब्रजेश कुमार, प्रताप मिश्रा, शर्मिला कुमारी, सागर दास, डॉ अर्पिता बेरा, ललिता कुमारी आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है