सीएचसी कर्मी पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
सीएचसी कर्मी पर छेड़खानी और दुष्कर्म के प्रयास का आरोप
प्रतिनिधि, कुंडहित कुंडहित सीएचसी के एक कर्मी पर छेड़खानी व दुष्कर्म करने के आरोप में मामला दर्ज किया गया है. घटना मंगलवार की दोपहर 12 बजे की बतायी जा रही है. जानकारी के अनुसार, पीड़ित महिला अपनी सास और एक छोटी बच्ची के साथ इलाज के लिए कुंडहित सीएचसी पहुंची थी. उसकी सास की तबीयत भी खराब थी. दोनों ने सीएससी में मौजूद चिकित्सक डॉ समीर कुमार गोराई से परामर्श लिया और चिकित्सक के निर्देश पर वह ड्रेसिंग कराने तथा उसकी सास ब्लड प्रेशर जांच के लिए ड्रेसिंग रूम गयी. महिला का आरोप है कि, वहां से निकलने के बाद कर्मी ने उसके साथ अश्लील बातें कीं. कुंडहित के थाना प्रभारी विनय कुमार यादव ने बताया कि महिला की शिकायत के आधार पर थाना कांड संख्या 55/24 भारतीय न्याय संहिता की धारा 64(2)/ 62 बीएनएस के तहत प्राथमिकी दर्ज कर संविदा आधारित कर्मी को नामजद किया गया है. मामला दर्ज करने के बाद पुलिस छानबीन में जुट गई है. अनुसंधान की जिम्मेवारी एएसआइ श्रीराम पंडित को दी गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है