फतेहपुर. प्रखंड कार्यालय में सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर सेक्टर मजिस्ट्रेटों की बैठक हुई. अध्यक्षता बीडीओ प्रेम कुमार दास ने की. सीओ हिम्मत लाल महतो शामिल हुए. बीडीओ ने बताया कि 15 पंचायतों में विभिन्न बूथों के लिए मजिस्ट्रेटों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. निर्देश दिया कि बूथों का निरीक्षण कर वहां पर व्यवस्था की जांच करें. बूथों पर पेयजल की समुचित व्यवस्था है या नहीं. इसके अलावा बिजली, रैंप, शौचालय समेत अन्य सुविधाओं की जांच कर जानकारी देने को कहा. कहीं भी किसी प्रकार की समस्या है तो इसकी सूचना तुरंत दें. कई सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने कई बूथों की समस्याओं से बीडीओ को अवगत कराया. मौके पर बीइइओ मिलन कुमार घोष, बीपीआरओ हरिपद रूइदास, सेक्टर मजिस्ट्रेट किशोर किस्कू, पवन टुडू, चंद्रदेव मुर्मू आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है