कुकिंग में रसोइया मिलोती बास्की को मिला प्रथम स्थान

जामताड़ा प्रखंड के कुल 11 संकुलों से चयनित रसोइया सह सहायिकाओं ने कुकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया.

By Prabhat Khabar News Desk | January 25, 2025 9:18 PM

जामताड़ा. पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना अंतर्गत जामताड़ा प्रखंड के कुल 11 संकुलों से चयनित रसोइया सह सहायिकाओं ने कुकिंग प्रतियोगिता में भाग लिया. गुणवत्तापूर्ण भोजन तैयार करने, सीमित साधनों में बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने, भोजन बनाने की प्रक्रिया को आनंदायी बनाने, मध्याह्न भोजन के प्रति रसोईया सह सहायिकाओं में प्रतिस्पर्द्धा की भावना को बढ़ावा देने, समुदाय की सहभागिता को प्रोत्साहित करने तथा स्थानीय स्तर पर उपलब्ध खाद्य सामग्री के उपयोग आदि सुनिश्चित करना था. इस कुकिंग प्रतियोगिता में उमवि गोखलाडीह की रसोइया मिलोती बास्की प्रथम व द्वितीय स्थान पर उमिव दुलाडीह की रसोइया आशा देवी रहीं. मौके पर सुदर्शन कुमार, दिलीप हेंब्रम, सर्किल मरांडी, विकास भूषण, विष्णु महतो, दमोदर महतो आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version