बाल कल्याण समिति ने हेठ करमाटांड़ में रुकवाया बाल विवाह
हेठ करमाटांड़ में बाल कल्याण समिति ने बाल विवाह रुकवाया.
जामताड़ा. करमाटांड थाना क्षेत्र के हेठ करमाटांड़ में बाल कल्याण समिति जामताड़ा के सदस्यों ने बाल विवाह रुकवाया. बाल कल्याण समिति ने नाबालिग बालिका के परिजनों को नसीहत दी कि जब तक बालिका बालिग नहीं हो जाती है, तब तक विवाह नहीं करें. इस संबंध में अभिभावक से शपथ पत्र भी लिया. हालांकि समिति को बाल विवाह रुकवाने में काफी मशक्कत करना पड़ा. बता दें कि शुक्रवार की देर शाम बाल कल्याण समिति को सूचना मिली थी कि हेठ करमाटांड़ गांव में एक नाबालिग बालिका का विवाह शनिवार को कराया जा रहा है, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गयी है. सूचना मिलते बाल संरक्षण की टीम हेठ करमाटांड़ गांव पहुंची. जहां देखा कि विवाह की तैयारी पूरी हो चुकी है. अतिथियों से भरे उक्त परिवार में गीत संगीत का माहौल है. ऐसे माहौल में विवाह स्थगित का सुझाव देना काफी जोखिम भरा कदम होगा. बावजूद सबों को समझते हुए बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष ऋतेश चंद्र ने परिवार से बालिका के बालिग होने पर ही विवाह कराने काे कहा. परिवार से विवाह कार्यक्रम रद्द करने के लिए शपथ-पत्र पर पर्यवेक्षिका और पंचायत सचिव के साथ समाज के लोगों के समक्ष हस्ताक्षर कराया. उन्होंने स्थानीय पदाधिकारियों को संबंधित बालिका व उसके परिवार पर नजर रखने को कहा. अध्यक्ष ने कहा कि बाल विवाह कानूनन अपराध है. समाज को भी चाहिए कि वह बाल विवाह रोकने के लिए स्वयं पहल करें. मौके पर बाल कल्याण समिति के सदस्य मनोरंजन कुंवर, विमलेंदु विश्वास, पंचायत सेवक सहित पुलिसबल मौजूद थे.