बच्चों ने योग के माध्यम से सीखे प्रणायाम व सुदर्शन क्रिया
आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन हो गया.
जामताड़ा. आर्ट ऑफ लिविंग की ओर से आयोजित हैप्पीनेस प्रोग्राम का समापन हो गया. जामताड़ा आर्ट ऑफ लिविंग के मीडिया प्रभारी विजय भगत ने बताया कि 27 मई से प्रारंभ योग कोर्स में 13 से 18 वर्ष तक के बच्चों व युवाओं को परस्पर दबाव कम करने, माता-पिता, रिश्तों, खेलों और प्रायोगिक परीक्षाओं को सहजता पूर्वक सामना करने के लिए तैयार किया गया है. इसे सीखने के लिए जामताड़ा के 25 विद्यार्थियों ने भाग लिया. इस कोर्स को कराने के लिए आर्ट ऑफ लिविंग के इंटरनेशनल आश्रम की ओर से प्रमाणिक प्रशिक्षक झारखंड स्टेट टीचर को-ऑर्डिनेटर निशांत कुमार ने संपन्न कराया. उन्हें विभिन्न प्रकार के गेम्स के माध्यम से सरल योग प्राणायाम व सुदर्शन क्रिया का अभ्यास कराया गया. विद्यार्थियों ने मजेदार और आकर्षक माहौल में सामाजिक, अपनेपन और एकजुटता की भावना के साथ जीवन कौशल, मानवीय मूल्य और जीवन में खुशी से सफल होने के कई मंत्र सीखें. मौके पर शोभा डालमिया, उषा किरण सिंह, अरुण चौधरी, शत्रुघ्न यादव, रीना द्विवेदी, रामारानी सरकार, अंजू चौधरी, पूनम नरनोलिया, रश्मि अग्रवाल, रिद्धि वैध, वर्षा कश्यप, अंजू भगत, पायल वैध, अपूर्व मंडल, आलोक डालमिया, इंदु प्रभा, विवेक सिन्हा आदि थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है