कनकनी भरी ठंड में आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे बेहाल, हो रहा संचालन
ठंड के प्रकोप के कारण प्राथमिक और माध्यमिक के सभी कक्षाओं का संचालन 13 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है, लेकिन इस बेरहम कनकनी भारी ठंड में आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को भी खुला था.
नारायणपुर. राज्य भर में बढ़ते ठंड के प्रकोप के कारण प्राथमिक और माध्यमिक के सभी कक्षाओं का संचालन 13 जनवरी तक पूर्ण रूप से बंद कर दिया गया है. सरकार का यह फरमान सोमवार से पूरे राज्य भर में लागू हो गया है, लेकिन इस बेरहम कनकनी भारी ठंड में आंगनबाड़ी केंद्र मंगलवार को भी खुला था. ऐसा नहीं है कि आंगनबाड़ी में पढ़ने वाले बच्चों को ठंड नहीं लगती होगी. ठंड तो जरूर लगती होगी, क्योंकि केंद्र के संचालन का समय 8:00 से दोपहर 1:00 बजे तक है. वैसे तो नारायणपुर प्रखंड में आंगनबाड़ी केंद्रों की संख्या 235 है. इनमें नामांकित बच्चों की संख्या अगर देखा जाए तो 9952 है. अब यहां सवाल खड़ा होता है कि क्या इन बच्चों की सुरक्षा की जवाबदेही किसी की नहीं बनती है, क्योंकि जहां एक तरफ कक्षा एक से लेकर के आठवीं तक की विद्यार्थियों का अवकाश है. वहीं दूसरी तरफ नन्हें मुन्ने बच्चों के लिए केंद्र का संचालन हो रहा है. इस शीतलहर में बच्चों का जीना मुहाल हो रहा है. आंगनबाड़ी केंद्र की सेविकाओं के समक्ष यह मजबूरी है. क्योंकि अगर सरकारी फरमान के बिना केंद्र का संचालन बंद कर दे तो उनके ऊपर कार्रवाई की तलवार लटक जायेगी. दूसरी तरफ यह भी डर सता रहा है कि अगर ठंड की वजह से किसी बच्चे की तबीयत भी बिगड़ती है तो अभिभावकों के कोपभाजन का भी शिकार होना पड़ेगा. अभिभावकों के बीच भी यह चर्चा जोरों पर है कि जब कक्षा एक से लेकर के आठ तक का विद्यालय का संचालन बंद है. वैसे में आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन करना जोखिम भरा है. सरकार को इस पर तुरंत निर्णय लेना चाहिए. केंद्र का संचालन बंद कर देना चाहिए. क्योंकि शीतलहर का प्रकोप क्षेत्र में जारी है. दिलचस्प बात यह है कि नारायणपुर के कई आंगनबाड़ी का अपना भवन नहीं है. कुछ किराए पर चल रहे हैं तो कुछ निजी घर के आसपास खुले आसमान में केंद्र का संचालन हो रहे हैं. ऐसे में इस ठंड के कारण बच्चों के साथ जोखिम हो सकता है. एक्सपर्ट चिकित्सकों की सलाह माने तो ठंड में सबसे ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत बच्चे एवं बूढ़ों को है. – क्या कहती है पर्यवेक्षिका आंगनबाड़ी केंद्र का संचालन हो रहा है. ठंड को लेकर केंद्र का संचालन नहीं करना है. ऐसा कोई निर्देश विभाग और सरकार से प्राप्त नहीं हुआ है. निर्देश प्राप्त होते ही केंद्र का संचालन बंद किया जायेगा. – नियोति दास, महिला पर्यवेक्षिका
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है