जामताड़ा. समाज कल्याण समिति परिसर में गणतंत्र दिवस को लेकर शुक्रवार को स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए प्रश्न मंच एवं चित्रांकन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. बतौर मुख्य अतिथि समाज कल्याण समिति के अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल मौजूद रहे. प्रतियोगिता में जिले के विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. प्रश्न मंच प्रतियोगिता में छात्रों ने अपनी ज्ञान व बुद्धिमत्ता का प्रदर्शन किया. वहीं चित्रांकन में बच्चों ने अपनी कला प्रतिभा का परिचय दिया. गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर समाज कल्याण समिति परिसर में सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा. प्रतियोगिता में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रोत्साहन के तौर पर प्रशस्ति-पत्र एवं स्मृति चिह्न (मोमेंटो) देकर सम्मानित किया जायेगा. समिति के अध्यक्ष ने बच्चों के प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि प्रत्येक वर्ष गणतंत्र और स्वतंत्रता दिवस पर समाज कल्याण समिति कार्यक्रम का आयोजन करके न केवल बच्चों को अपनी प्रतिभा निखारने का अवसर देती है, बल्कि उनमें देशभक्ति और सामाजिक चेतना भी जगाती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है