बच्चे विषयों के डाउट्स पर शिक्षकों के साथ करें डिस्कशन : डॉ दिलीप

डायट पबिया के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने शनिवार को प्रोजेक्ट रेल परीक्षा का निरीक्षण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | December 7, 2024 8:59 PM

जामताड़ा. डायट पबिया के प्रभारी डॉ दिलीप कुमार सिंह ने शनिवार को प्रोजेक्ट रेल परीक्षा का निरीक्षण किया. उन्होंने बताया कि झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद रांची की ओर से प्रोजेक्ट रेल चलाया जा रहा है. साप्ताहिक जांच परीक्षा से बच्चों के मूल्यांकन से उनमें आपसी प्रतिस्पर्धा की भावना विकसित होती है. बच्चे परीक्षा के माध्यम से विषय के डाउट्स पर शिक्षकों के साथ डिस्कशन कर समाधान करते हैं. परीक्षा दे रहे बच्चों से कहा कि इसके लिए स्पेशल प्रोजेक्ट रेल की कॉपी बनाएं और प्रत्येक सप्ताह उसी कॉपी में परीक्षा दें, ताकि प्रश्न, उत्तर का कलेक्शन तैयार हो और बेहतर तैयारी कर फाइनल परीक्षा में अच्छे अंकों के साथ उत्तीर्ण हों. परीक्षा के बाद बच्चों के साथ डाउट्स प्रश्नों पर डिस्कशन करें, जो बच्चे बेहतर प्रदर्शन करते हैं या टॉप करते हैं उनका नाम सहित फोटो नोटिस बोर्ड पर लगे. ऐसे प्रतिभावान बच्चों को मंगलवार को प्रार्थना सभा में सम्मानित करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version