17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बच्चे सड़क पर चलते समय ट्रैफिक सिग्नल्स का करें पालन : इंस्पेक्टर

सेंट जोसफ स्कूल में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया.

जामताड़ा. सेंट जोसफ स्कूल में सोमवार को सड़क सुरक्षा को लेकर कार्यशाला का आयोजन किया गया. इसमें छात्रों ने उत्साह के साथ भाग लिया. इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों में सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें सड़क पर सुरक्षित रहने के नियमों और उपायों से परिचित कराना था. कार्यशाला का उद्घाटन ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव, सड़क इंजीनियर विश्लेषक माज़ आलम और सड़क सुरक्षा प्रबंधक तौसीफ जलिली ने किया. आइटी सहायक सत्येश कुमार सिंह भी मौजूद रहे. इन सभी विशेषज्ञों ने बच्चों को सड़क सुरक्षा के महत्व के बारे में विस्तार से जानकारी दी और सड़क पर सुरक्षित रहने के उपायों पर चर्चा की. कार्यशाला में प्रमुख रूप से सड़क पर चलने के सही तरीके, ट्रैफिक सिग्नल्स का पालन, हेलमेट और सीट बेल्ट के महत्व और सड़क दुर्घटनाओं से बचने के उपायों पर जोर दिया. ट्रैफिक इंस्पेक्टर रविंद्र नाथ यादव ने कहा कि सड़क सुरक्षा की जागरुकता के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम बेहद जरूरी है. हमें स्कूलों में बच्चों को सही दिशा में शिक्षा देनी चाहिए, ताकि वे भविष्य में सड़क पर सुरक्षित रहे. सड़क इंजीनियर विश्लेषक माज आलम ने कहा सड़क सुरक्षा केवल नियमों का पालन करने तक सीमित नहीं है, बल्कि यह हमारी जिम्मेदारी भी है कि हम सड़क पर चलने के सुरक्षित तरीकों को अपनाएं और दूसरों को भी इसके बारे में बताएं. सड़क सुरक्षा प्रबंधक तौसीफ जलिली ने कहा सड़क सुरक्षा एक साझा जिम्मेदारी है और हमें यह सुनिश्चित करना चाहिए कि हम न केवल खुद सुरक्षित रहें, बल्कि दूसरों के लिए भी एक सुरक्षित सड़क वातावरण तैयार करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें