प्रतिनिधि, मिहिजाम पश्चिम बर्दवान जिले की मानवाधिकार एसोसिएशन की शाखा द्वारा चित्तरंजन के एरिया 4 कम्यूनिटी हॉल में एक भव्य चित्रकला प्रतियोगिता करायी गयी. इस आयोजन में विभिन्न आयु वर्ग के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपनी रचनात्मकता का शानदार प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कस्तूरबा गांधी अस्पताल के डॉ. तन्मय विश्वास थे, जबकि स्थानीय पुलिस अधिकारी ने भी विशेष अतिथि के रूप में अपनी उपस्थिति दर्ज करायी. इन अतिथियों ने बच्चों की कला की सराहना की और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए प्रोत्साहित किया. संगठन के जिला अध्यक्ष विनय कुमार ने बताया कि यह प्रतियोगिता हर वर्ष आयोजित की जाती है. इसका उद्देश्य बच्चों की रचनात्मकता को निखारना और उन्हें मानवाधिकार के प्रति जागरूक करना है. उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में आत्मविश्वास बढ़ाने और समाज में सकारात्मक बदलाव लाने में सहायक होते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है