बच्चों ने नेत्रदान के लिए निकाली जागरुकता रैली
स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक किया.
जामताड़ा. नेत्र दान जागरुकता पखवारा के समापन पर सोमवार को आदर्श मध्य विद्यालय से जागरुकता रैली निकाली गयी. स्कूली बच्चों ने रैली के माध्यम से लोगों को नेत्रदान के लिए जागरूक किया. वहीं सिटी अस्पताल में कार्यशाला का आयोजन किया गया. मौके पर डॉ एन महापात्रा, डॉ एके मिश्रा आदि शामिल हुए. कार्यशाला के दौरान कई प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया. इसमें सफल प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया. जिला अंधापन नियंत्रण के नेत्र सहायक अशोक चौधरी ने नेत्रदान करने को लेकर लोगों को लेकर जागरूक किया. मौके पर अरविंद कुमार, आशीष मिश्रा, शिक्षिका रेणु राय, मानसी सहित अन्य थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है