नाला. सिदो-कान्हू मॉडल स्कूल में बाल दिवस पर वोटर जागरुकता रैली का आयोजन किया गया. देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के चित्र पर माल्यार्पण कर नमन किया गया. मतदाता जागरुकता रैली में छात्र-छात्राओं सहित स्थानीय नागरिकों ने भाग लिया. रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के महत्व के बारे में जागरूक किया गया. नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदान के महत्व व कर्तव्य के बारे लोगों को बताया गया. विद्यार्थी श्रुति और देव ग्रुप की ओर से स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के समीप नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया. इस दौरान सही उम्मीदवार का चयन करने, मतदान के दिन अपने अधिकार का उपयोग करने और चुनावी प्रक्रिया में सक्रिय रूप से भाग लेने के लिए महत्व को दर्शाया गया. मौके पर रौशनी, नंदिता, शिल्पी, सत्यजीत, प्रीतम, कृष्णा और अन्य नन्हे-मुन्ने बच्चों ने पहले मतदान, फिर जलपान का संदेश दिया. कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानाचार्य प्रीतम सरकार ने हरी झंडी दिखाकर की. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का वोट महत्वपूर्ण है. रैली व नुक्कड़ नाटक के दौरान स्कूल के बच्चों और शिक्षकों ने हाथों में पोस्टर्स और बैनर लिए मतदान करें, देश का निर्माण करें, वोट डालना है, लोकतंत्र बचाना है आदि नारे लगाये. कार्यक्रम में विकास माजि, महानंद तिवारी, दामोदर मंडल, स्वर्णाली दे, गंगा दास, पल्लवी रॉय, निधि साह, साइना खातून, गोविंद नाथ माजि आदि मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है