बच्चों को नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा की दी गयी जानकारी
राजकीयकृत मध्य विद्यालय मंझलाडीह वन में नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया.
नारायणपुर. बदलाव फाउंडेशन, आइसीआरडब्ल्यू एवं शिक्षा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जेम्स परियोजना की ओर से शुक्रवार को राजकीयकृत मध्य विद्यालय मंझलाडीह वन में नशा मुक्ति व सड़क सुरक्षा अभियान चलाया गया. विद्यालय के बच्चे-बच्चियों ने कार्यक्रम में भाग लेकर नशा और सड़क सुरक्षा को लेकर नाटक का मंचन किया. नशा करने से परिवार और समाज में किस प्रकार दुष्प्रभाव पड़ता है. सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने से किस प्रकार आए दिन दुर्घटनाएं हो रही है, इस पर बच्चों ने बेहतरीन प्रस्तुति दी और समाज को संदेश देने का काम किया. परियोजना के समन्वयक रामरूप सिंह ने बताया कि बदलाव फाउंडेशन एवं आइसीआरडब्ल्यू के संयुक्त तत्वाधान में संचालित जेम्स (जेंडर इक्विटी मूवमेंट इन स्कूल) विद्यालयों में लैंगिक समानतापूर्ण माहौल निर्माण के लिए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इस परियोजना का उद्देश्य शिक्षकों और बच्चों में आत्मचिंतन के माध्यम से समानता की सोच को विकसित करना है, ताकि लड़कियों को पढ़ाई एवं विकास के अवसर मिले. वो अपने सपनों को साकार कर सकें. इस दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चे-बच्चियों को परियोजना की ओर से पुरस्कृत भी किया गया. मौके पर प्रधानाध्यापक मो गाजी, जेम्स परियोजना के सावित्री कुमारी, दिवाकर मंडल, मो निजामुद्दीन, ममता कुमारी, कुसुम बेसरा, सविता तुरी, एसएमसी अध्यक्ष अनवर हुसैन आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है