बच्चों को योग करते रहने का दिलाया गया संकल्प
अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय जामताड़ा में आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शुक्रवार को समापन हो गया.
जामताड़ा. राजकीयकृत अनुसूचित जाति आवासीय उच्च विद्यालय जामताड़ा में आयोजित सात दिवसीय योग प्रशिक्षण शुक्रवार को समापन हो गया. इस अवसर पर योग प्रशिक्षक उपेंद्र कुमार व सुधांशु शेखर महतो, शिक्षक पंकज कुमार लाल व पतंजलि के संजय रवानी ने योग में अच्छा प्रदर्शन करने वाले छात्रों को उपहार एवं योग का बुक दिया. बच्चों को योग करते रहने का संकल्प दिलाया. कहा कि इससे शारीरिक शक्ति बनी रहेगी. बच्चों में मानसिक व बौद्धिक शक्ति का विकास होगा. खेलकूद में हमेशा अग्रसर रहेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है