जामताड़ा. फाइलेरिया उन्मूलन के लिए एमडीए-आइडीए 2024 कार्यक्रम के तहत 10 से 25 अगस्त तक डोर टू डोर अभियान चलाया जायेगा. इस अभियान में स्कूल, कॉलेज को भी शामिल किया गया है, जहां दो साल से ऊपर के सभी को फाइलेरिया से बचाव के लिए तीन प्रकार की दवा दी जायेगी. इस संबंध में पीसीआइ के जिला समन्वयक हीरालाल विद्यार्थी ने बताया कि इस अभियान में जिले के सभी लोगों को (दो साल से कम के बच्चों, गर्भवती महिला एवं गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को छोड़कर) फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जायेगा. फाइलेरिया जैसे लाईलाज बीमारी के लिए भारत सरकार की ओर से फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम चलाया जा रहा है. सर्वे के अनुसार फाइलेरिया बीमारी मनुष्यों में अपंगता का दूसरा सबसे बड़ा कारण है. उक्त बीमारी की रोकथाम व बचाव को लेकर जामताड़ा जिले में अभियान चलाने का निर्णय लिया गया है. वहीं शुक्रवार को जेबीसी मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय में पीसीआइ के जिला समन्वयक हीरालाल विद्यार्थी ने बच्चों को फाइलेरिया से संबंधित जानकारी दी. कहा कि बचाव ही सर्वश्रेष्ठ उपाय है. दवा का सेवन करें. लोगों के बीच जागरुकता भी फैलाएं. सभी को रक्त की जांच करानी चाहिए. वहीं बच्चों व शिक्षकों को फाइलेरिया उन्मूलन की शपथ दिलायी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है