नेतृत्व क्षमता के विकास को लेकर बाल सभा आयोजित
सुपायडीह स्कूल में बाल सभा का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को साझा किया.
जामताड़ा. सुपायडीह स्कूल में बाल सभा का आयोजन किया गया. इसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और अपने विचारों को साझा किया. यह कार्यक्रम बच्चों में सामाजिक जागरुकता और नेतृत्व क्षमता का विकास करने के उद्देश्य से आयोजित की गयी थी. सभा में छात्रों ने शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण, स्वास्थ्य और सामाजिक जिम्मेदारियों पर चर्चा की एवं अपने दृष्टिकोण को व्यक्त किया. इस बाल सभा में मुखिया स्टेनशीला हेंब्रम, स्कूल के शिक्षकों ने सक्रिय रूप से भाग लिया. मुखिया स्टेनशीला हेंब्रम ने बच्चों की बातों को सुना और उनके उज्ज्वल भविष्य के लिए कई सुझाव दिए. आयोजकों ने बताया कि इस सभा का मुख्य उद्देश्य बच्चों में न केवल जागरुकता पैदा करना था, बल्कि उन्हें समाज में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए प्रेरित जागरूक करना भी था. बाल सभा के अंत में बच्चों को उनके योगदान के लिए सराहा गया. उन्हें समाज में अच्छा नागरिक बनने के लिए प्रेरित किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है