कानगोई व कुर्मीपाड़ा के पॉकेट गेट को खोले : राकेश लाल

एक षड्यंत्र के तहत मिहिजाम के कानगोई एवं कुर्मीपाड़ा के पॉकेट गेट को बंद किया गया है. जनसेवा पार्टी चिरेका प्रशासन से मांग करती है

By Prabhat Khabar News Desk | May 12, 2024 11:37 PM

मिहिजाम. मिहिजाम के पालबगान में जनसेवा पार्टी की बैठक हुई, जिसकी अध्यक्षता पार्टी के नगर अध्यक्ष पवन देव रॉय ने की. मौके पर पार्टी के संयोजक राकेश लाल ने कहा कि चित्तरंजन रेल प्रशासन आम जनता पर दमनकारी नीति चला रही है. एक षड्यंत्र के तहत मिहिजाम के कानगोई एवं कुर्मीपाड़ा के पॉकेट गेट को बंद किया गया है. जनसेवा पार्टी चिरेका प्रशासन से मांग करती है कि कुर्मीपाड़ा और कानगोई दोनों जगह का पॉकेट गेट को जनहित को ध्यान में रखते हुए तुरंत खोला जाए, अन्यथा जनसेवा पार्टी के बैनर तले चिरेका प्रशासन के खिलाफ जोरदार अंदोलन किया जायेगा. चिरेका प्रशासन अपना कर्तव्य भूल कर केवल शासन करना चाहती है, जो हम होने नहीं देंगे. कहा चिरेका प्रशासन को मिहिजाम एवं आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ, शिक्षा, बिजली, पानी की सुविधाओं पर भी विचार करना चाहिए. अगर हमारी मांगों पर ध्यान नहीं दिया गया तो चिरेका महाप्रबंधक के खिलाफ 4 जून के बाद जोरदार प्रदर्शन और घेराव कार्य किया जायेगा. वहीं, जनसेवा पार्टी के संयोजक मांगों की सूची बनाकर चिरेका महाप्रबंधक को सौंपेंगे. मौके पर जितेन मंडल, कुद्दूस अंसारी, अजय राम आदि थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version