मिहिजाम. रेल नगरी में चिरेका प्रशासन ने एक बार फिर अनाधिकृत रूप से सरकारी जमीन पर बने कच्चे मकान एवं फुटपाथी दुकानों को ध्वस्त करने का अभियान चलाया. मंगलवार को आमलादही बाजार के निकट ब्लड डोनेशन कार्यालय के पीछे रोड 12, एरिया 6 स्ट्रीट नंबर 32 और 34 के बीच गैर कानूनी रूप से निर्मित संरचनाओं को पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया गया. चिरेका प्रशासन ने बताया कि 20 मई व 26 जून को उक्त स्थलों का निरीक्षण किया गया था. एक सप्ताह के अंदर इन्हें खाली करने को कहा गया था. पर्याप्त समय देने के बाद 16 जुलाई 2024 को सरकारी संपदा अधिनियम 1971 के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. इसी एक्ट के तहत नोटिस जारी की गयी, जिसमें अतिक्रमणकारियों को अपना सामान हटा लेने को कहा गया था. परंतु कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर 70 स्ट्रक्चर को ध्वस्त किया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है