Loading election data...

चिरेका कर्मियों ने ली स्वच्छता ही सेवा की शपथ

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ हुआ.

By Prabhat Khabar News Desk | September 16, 2024 9:27 PM
an image

मिहिजाम.चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सोमवार को स्वच्छता ही सेवा 2024 अभियान का शुभारंभ हुआ. चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने प्रशासनिक भवन प्रांगण में सभी प्रधान व वरीय पदाधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता ही सेवा की शपथ दिलायी गई. मौके पर महाप्रबंधक ने स्वच्छता के प्रति सजगता और साफ-सफ़ाई को लेकर अपनी जिम्मेवारी का निर्वाह करने की अपील की. वर्कऑफिस, शॉप नंबर 16 और 19, स्टील फाउंडरी, इलेक्ट्रिक लोको बॉगी शॉप, टीटीसी सेंटर, मेन्युफैक्चरिंग ग्रुप शॉप, इआरएस -59 ट्रैक्शन मोटर्स, विद्यालयों के प्रांगण में भी स्वच्छता की शपथ दिलाई गयी. यह अभियान 01 अक्तूबर तक जारी रहेगा. 02 अक्तूबर को सामूहिक श्रमदान के साथ चिरेका के विभिन्न स्थल में स्वच्छ भारत दिवस का आयोजन किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version