मिहिजाम. चिरेका के तीरंदाजी प्रशिक्षण अकादमी में आयोजित अखिल भारतीय रेलवे महिला-पुरुष तीन दिवसीय तीरंदाजी चैंपियनशिप का समापन बुधवार को हुआ. तीरंदाजी प्रतियोगिता में 12 विभिन्न रेलवे जोन के करीब 69 महिला-पुरुषों ने हिस्सा लिया. प्रतियोगिता में हिस्सा लेने वाले तीरंदाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर दर्शकों का दिल जीत लिया. 10 इवेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले विजेता प्रतिभागियों के बीच 36 पुरस्कार वितरित किये गए. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कार किया और प्रशस्ति-पत्र प्रदान किया. कहा कि इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का बेहतरीन प्रदर्शन किया. कहा कि आप सभी अपनी खेल प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए देश दुनिया में भारतवर्ष का नाम रौशन करें. मौके पर डॉ आरके मुखर्जी, रविंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है