Loading election data...

चिरेका महाप्रबंधक ने हिंदी के महत्व पर डाला प्रकाश

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने दी राजभाषा पखवारा का शुभारंभ किया.

By Prabhat Khabar News Desk | September 5, 2024 8:29 PM
an image

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के प्रशासनिक भवन में गुरुवार को चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने दी राजभाषा पखवारा का शुभारंभ किया. महाप्रबंधक ने हिंदी (राजभाषा) के महत्व पर प्रकाश डाला. इसके बाद अधिकारियों ने हिंदी में स्वरचित कविता पाठ किया. वहीं प्रशासनिक भवन स्थित तुलसी दास सामान्य पुस्तकालय में कर्मचारियों के लिए ”प्रकृति संरक्षण” विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता हुई. अपराह्न में टीटीसी भवन में कर्मचारियों के लिए टंकण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. पखवारे के दौरान 23 सितंबर तक कर्मचारियों के लिए विविध प्रतियोगिता का आयोजन किया जायेगा. पखवाड़ा के अंतिम दिन पुरस्कार वितरण किया जायेगा. मौके पर हामिद अख्तर आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version