मिहिजाम. मुंबई में चार से छह सितंबर तक आयोजित एमइटीएस एंड एचटीएस 2024 प्रदर्शनी में चिरेका की ओर से लोको उत्पादन के क्षेत्र में किये जा रहे कार्यों की बेहतरीन प्रदर्शन किया गया. प्रदर्शनी के दूसरे दिन अपर सदस्य उत्पादन इकाई एसके पंकज ने चिरेका के स्टॉल का निरीक्षण किया. चिरेका द्वारा प्रदर्शित विभिन्न लोकोमोटिव मॉडलों का अवलोकन किया. चिरेका के प्रदर्शनी की सराहना की. प्रदर्शनी का वर्चुअल उदघाटन विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ जितेंद्र सिंह ने किया था. इस प्रदर्शनी में मुख्य रूप से सामग्री और हाई थ्रूपुट स्क्रीनिंग से संबंधित नयी तकनीक, नवाचारों और समाधानों के साथ ही नये और उन्नत मेटेरियल्स की जांच और परीक्षण के लिए आधुनिक तकनीक का प्रदर्शन किया गया है. इस दौरान विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री एवं सचिव अभय कारिंदर ने ऑनलाइन संबोधित किया. प्रदर्शनी में रेल मंत्रालय, इस्पात मंत्रालय, डिपार्टमेंट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी, डिपार्टमेंट ऑफ साइंटिफिक एंड इंडस्ट्रियल रिसर्च सहित लगभग 15 से अधिक देशों के लगभग 300 प्रतिनिधियों ने भाग लिया है. चिरेका के स्टॉल में विभिन्न प्रकार के इंफोग्राफिकस, विद्युत रेल इंजन डब्ल्यूएपी – 5 पुश पुल, अमृत भारत और डब्ल्यूएजी-9 के मॉडल को प्रदर्शित किया गया है, जो आगंतुकों को ध्यान आकर्षित किया है. चिरेका के स्टॉल में लोको उत्पादन से संबंधित विभिन्न क्रियाकलापों की विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी है. प्रदर्शनी में चित्तरंजन कारखाना के उत्पादन संबंधित जानकारी पोस्टर के माध्यम से प्रदर्शित की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है