चिरेका यूनियन ने मोडिफाइड पेंशन स्कीम किया किया विरोध

चिरेका लेबर यूनियन की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम के मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के निकट गेट मीटिंग की.

By Prabhat Khabar News Desk | September 4, 2024 9:07 PM

मिहिजाम. चिरेका लेबर यूनियन की ओर से ओल्ड पेंशन स्कीम के मांग को लेकर महाप्रबंधक कार्यालय के निकट गेट मीटिंग की. वक्ताओं ने कहा कि एनपीएस या यूपीएस जैसे मोडिफाइड पेंशन स्कीम के बदले पुराने पेंशन स्कीम ही हमें मान्य है. अभी हाल ही में केंद्र सरकार ने नेशनल पेंशन स्कीम को मॉडिफाई कर इसे यूनिफाइड पेंशन स्कीम ऑफिस का नाम दिया है जिसका सारे कर्मचारी विरोध कर रहे हैं. मजदूर यूनियन के अध्यक्ष आरएस चौहान ने कहा कि हमारी मांग ओल्ड पेंशन स्कीम को लागू करने की है. निर्मल मुखर्जी ने कहा कि सीटू नेशनल पेंशन स्कीम का शुरू से ही विरोध करती आ रही है. चिन्मय गुहा ने कहा कि एनपीएस और यूपीएस कर्मचारियों के हित में नहीं है. उन्होंने कहा कि हर समय कर्मचारियों को धोखा दिया जाता है. आर कर अस्पताल कोलकाता में प्रशिक्षु महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या की घटना निंदा की गयी. गेट मीटिंग के पश्चात रेल मंत्री के नाम मांग-पत्र चिरेका महाप्रबंधक को सौंपा गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version