Loading election data...

चिरेकाकर्मियों को मिला मई का मैन ऑफ द मंथ अवार्ड

चिरेका में सेवारत सीनियर तकनीशियन/इएलबी/05 मैकेनिकल विभाग के कर्मियों को मई का मैन ऑफ द मंथ का अवॉर्ड दिया गया.

By Prabhat Khabar News Desk | June 11, 2024 9:46 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सेवारत सीनियर तकनीशियन/इएलबी/05 मैकेनिकल विभाग के प्रेम कुमार तांती, तकनीशियन ग्रेड-II/19 इलेक्ट्रिकल विभाग के मनोज कुमार चौधरी, तकनीशियन-III/ ईएलए-16 इलेक्ट्रिकल विभाग के राजेंद्र कुमार शॉ और सीनियर क्लर्क-कम-टाइपिस्ट स्टोर विभाग के प्रशांत झा को मई 2024 महीने के लिए “मैन ऑफ द मंथ ” अवार्ड से सम्मानित किया गया है. यह पुरस्कार उनके असाधारण प्रदर्शन, समर्पण और योगदान के लिए दिया गया है. महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने यह पुरस्कार प्रदान किया. महाप्रबंधक ने सभी पुरस्कार ग्रहण करने वाले कर्मचारियों को बधाई दी. बताया कि प्रेम कुमार तांती मोटर चालित बोगियों के संयोजन के साथ-साथ बोगी फ्रेम निर्माण में भी बहु कुशल कर्मचारी हैं. इन्होंने मई 2024 के दौरान उच्चतम मासिक उत्पादन 48 लोको सेट हासिल करने में योगदान दिया है. मनोज कुमार चौधरी अपने आवंटित कार्यों के प्रति बहुत ईमानदार और समर्पित हैं. उन्हें सेक्शन के सभी प्रकार की सामग्री हैंडलिंग सहित बैटरी कनेक्शन का काम सौंपा गया है. स्टेज बीबी सेक्शन की किसी भी गंभीर स्थिति में कार्यों को सफलतापूर्वक संपादित करने की क्षमता है. राजेंद्र कुमार शॉ इएलए शॉप-16 के 3-फ़ेज़ स्टोर और प्रोग्रेस अनुभाग में एक बहुत कुशल तकनीशियन हैं. अपने सामान्य कामकाजी समय से परे कार्य करने के लिए इलेक्ट्रिकल शॉप अनुभाग के एक कमरे को खाली कर उसे बैटरी अनुभाग के रूप में विकसित करने में उल्लेखनीय कार्य किया है. उनकी उत्कृष्ट योजना के कारण नामांकित कार्य निर्धारित समय में पूरा हो पाया है. प्रशांत झा अपने काम के प्रति काफी ईमानदार हैं. इन्होंने समर्पित भाव से वारंटी मामलों का त्वरित गति से निपटान किया है. अनुभाग के अपने अधिग्रहण के बाद से लगभग 900 लंबित शेड वारंटी मामलों के निपटान में भूमिका निभाई है. वर्तमान में शेड वारंटी मामलों को उनके द्वारा वास्तविक समय के आधार पर निपटाया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version