चिरेका प्रशासन ने 57 अवैध स्ट्रक्चर को किया ध्वस्त
चिरेका रेल प्रशासन ने रेलनगरी में अनाधिकृत रूप से बने झोपड़ियों एवं फुटपाथी स्टॉलों को तोड़ने की कार्रवाई गुरुवार को की.
मिहिजाम. चिरेका रेल प्रशासन ने रेलनगरी में अनाधिकृत रूप से बने झोपड़ियां एवं फुटपाथी स्टॉल को तोड़ने की कार्रवाई गुरुवार को किया. यह कार्रवाई इंग्लिश मीडियम स्कूल के निकट हुई है. चिरेका प्रशासन ने 57 स्ट्रक्चर को बुलडोजर के सहारे ध्वस्त किया है. गुरुवार की सुबह करीब 10 बजे अवैध स्ट्रक्चर को ध्वस्त करने की कार्रवाई शुरू हुई. चिरेका प्रशासन ने बताया है कि 27 व 30 जुलाई 2024 को इनका निरीक्षण किया गया था. मौखिक तौर पर एक सप्ताह के अंदर स्थान खाली करने को कहा गया था. पर्याप्त समय देने के बाद भी स्थान खाली नहीं होने पर 26 अगस्त को सरकारी संपदा अधिनियम 1971 के तहत इनके खिलाफ मामला दर्ज किया गया. सूचना भी दी गयी थी. अतिक्रमणकारियों को स्थान खाली करने के लिए पर्याप्त समय देने के बाद भी कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया नहीं मिलने पर अवैध ढांचे को ध्वस्त कर दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है