चिरेका प्रशासन ने बैठक में रेल नगरी के विकास पर किया विमर्श

चिरेका के प्रशासनिक भवन में सोमवार को मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | May 20, 2024 10:51 PM

मिहिजाम. चिरेका के प्रशासनिक भवन में सोमवार को मीडिया प्रतिनिधियों की बैठक हुई. इस अवसर पर रेल नगरी के विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गयी. बैठक में एसडीजीएम पीसी खत्री, आरपीएफ एसी सोमनाथ, सीपीआरओ, पीआरओ चितसेन मंडल आदि थे. इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों से रेलवे टाउन के विकास को लेकर चर्चाएं की गयी. मिहिजाम के पॉकेट गेट को बंद करने के मसले पर विशेष रूप से चर्चा हुई. पिछले कुछ समय से चित्तरंजन की सुरक्षा के दृष्टिकोण से गृह मंत्रालय के आदेश पर सभी अवैध पॉकेट गेट चिरेका प्रशासन की ओर से बंद किया जा रहा है. इससे रेल नगरी के बाहर रेल कर्मियों को चित्तरंजन में प्रवेश करने के लिए काफी दूरी तय करना पड़ रहा है. बैठक में बताया कि रेलवे नगरी के दो नंबर गेट से अब बड़े वाहनों भी प्रवेश कर सकेंगे. पूर्व में केवल दोपहिया व तीन पहिया वाहन ही प्रवेश करते थे. इस समस्या को लेकर पिछले दिनों विभिन्न संगठनों की ओर से चिरका प्रशासन को अवगत कराया गया था. इसमें मजदूर यूनियन एवं जन सेवा पार्टी के अलावा कई अन्य संगठनों के नाम शामिल है. नमोकेसिया एवं कुशबेदिया की ओर रहने वाले कर्मियों को पॉकेट गेट बंद हो जाने से करीब 7 किलोमीटर से अधिक दूरी तय करने पड़ रहे हैं. इस बात को भी बैठक में रखा गया. दो नंबर गेट से एरिया 8 को जाने वाली सड़क पर रोशनी की समुचित व्यवस्था करने की मांग पर एसडीएम ने संबंधित विभाग को निर्देश देकर निरीक्षण कर व समस्याओं का समाधान करने को कहा. पदाधिकारी ने नगर को स्वच्छ रखने के लिए मवेशी पालकों से भी अपील की कि अपने मवेशी को खुले रूप में ना छोड़ें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version