चिरेका ने 2024-25 का 100वां रेलइंजन किया समर्पित

चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना की सहायक इकाई इलेक्ट्रिक लोको एसेंबली व डानकुनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का 100वां रेलइंजन का उत्पादन कर ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा है.

By Prabhat Khabar News Desk | December 2, 2024 9:35 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना की सहायक इकाई इलेक्ट्रिक लोको एसेंबली व डानकुनी ने वित्तीय वर्ष 2024-25 का 100वां रेलइंजन का उत्पादन कर ऐतिहासिक कीर्तिमान रचा है. 30 नवंबर 2024 को सहायक इकाई डानकुनी की ओर से उत्पादित 100वां इलेक्ट्रिक रेल इंजन को राष्ट्र को समर्पित किया गया. पिछले वर्ष डानकुनी इकाई ने कुल 101 लोकोमोटिव का उत्पादन किया था. इस वर्ष नवंबर 2024 में 16 लोकोमोटिव के उत्पादन के साथ नवंबर के अंत तक इकाई ने 100वां रेलइंजनों का उत्पादन हासिल कर लिया है. चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने इस सफलता के लिए डानकुनी इकाई के सदस्यों के योगदान की सराहना की. पूरी टीम को बधाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version