चिरेका ने 100वां लोकोमोटिव देश को किया समर्पित
चिरेका ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 50 कार्य दिवसों में 100 रेलइंजनों का निर्माण किया है.
मिहिजाम. चिरेका ने वित्तीय वर्ष 2024-25 में रिकॉर्ड 50 कार्य दिवसों में 100 रेलइंजनों का निर्माण किया है, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में 100 लोको उत्पादन का सबसे तेज प्रदर्शन है. वित्तीय वर्ष 2024-25 में उत्पादित 100वां इलेक्ट्रिक रेल इंजन को चिरेका कारखाना परिसर से रवाना किया गया. यह उल्लेखनीय उपलब्धि रिकॉर्ड 50 कार्य दिवसों में हासिल की गयी है, जो किसी भी वित्तीय वर्ष में सर्वश्रेष्ठ उत्पादन गति है. ज्ञात हो कि चालू वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए चिरेका को 700 लोकोमोटिव का उत्पादन लक्ष्य दिया गया है. चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने इस उल्लेखनीय उपलब्धि के लिए सीएलडब्ल्यू के संपूर्ण टीम को बधाई दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है