चिरेका महाप्रबंधक ने ई-स्मारिका ‘किरण 2024’ का किया विमोचन
चिरेका में सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि " विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया.
मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना में सतर्कता विभाग की ओर “सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि ” विषय पर सतर्कता जागरुकता सप्ताह 28 अक्तूबर से तीन नवंबर तक आयोजन किया जा रहा है. इसी के तहत बुधवार को “सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि ” विषय पर सेमिनार का आयोजन किया गया. प्रशासनिक भवन सभागार में आयोजित सेमिनार का शुभारंभ चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने किया. इस अवसर पर महाप्रबंधक ने एक रंगीन ई-स्मारिका “किरण 2024 ” का विमोचन किया. उन्होंने “सत्य निष्ठा की संस्कृति से राष्ट्र की समृद्धि ” विषय पर अपने विचार रखे. उन्होंने सभी से ईमानदारी एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करने की प्रतिज्ञा लेने की अपील की. भ्रष्टाचार निवारण के उपाय का कड़ाई से अनुपालन करने पर जोर दिया. सेमिनार में मुख्य सतर्कता अधिकारी पीके खत्री ने सतर्कता के विषयों पर प्रकाश डाला. कार्यक्रम का संचालन उप मुख्य सतर्कता अधिकारी आरके वर्मा ने किया. मौके पर विभिन्न विभागों के प्रधान अध्यक्ष और वरीय अधिकारी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है