चिरेका निर्मित लोको मॉडल का स्टेशन पर हुआ अनावरण

चित्तरंजन स्टेशन पर चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के चेतना नंद सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हामिद अख्तर की उपस्थिति में गुरुवार को ट्विन लोको मॉडल का अनावरण किया.

By Prabhat Khabar News Desk | July 11, 2024 10:05 PM

मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के गौरवशाली 75वें स्वर्णिम अवसर पर चित्तरंजन स्टेशन पर चिरेका महाप्रबंधक हितेंद्र मल्होत्रा ने मंडल रेल प्रबंधक आसनसोल के चेतना नंद सिंह, प्रमुख मुख्य यांत्रिक इंजीनियर हामिद अख्तर की उपस्थिति में गुरुवार को ट्विन लोको मॉडल का अनावरण किया. इस प्रतिक स्मारक और लोको मॉडल की स्थापना के फलस्वरूप चित्तरंजन नगरी की जनता के साथ-साथ स्टेशन से गुजरने वाले आम नागरिक चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के गौरवशाली इंजन उत्पादन के इतिहास से न केवल अवगत होंगे, बल्कि इसके उत्पादन की क्षमता से परिचित होंगे. इसके साथ ही भारतीय रेल के विकास में चिरेका के द्वारा इन 75 वर्षों में दिए गए योगदान से भी लोग परिचित हो सकेंगे. स्मारक की स्थापना स्टेशन के सौंदर्यीकरण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version