चिरेकाकर्मी रेलवे के अद्यतन नियम व विनियम से हुए अवगत
चुरेका में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम का हुआ समापन
मिहिजाम. चित्तरंजन रेलइंजन कारखाना के तकनीकी प्रशिक्षण केंद्र स्थित बधवार हॉल में चिरेका कर्मचारियों के लिए आयोजित तीन दिवसीय प्रशिक्षण शुक्रवार को संपन्न हुआ. प्रशिक्षण में बड़ी संख्या में कार्मिक विभाग एवं प्रशासनिक कैडर के मिनिस्ट्रियल कर्मचारियों ने हिस्सा लिया. मौके पर मुख्य रूप से प्रधान मुख्य कार्मिक अधिकारी अमिताभ चौधरी मौजूद थे. प्रशिक्षक प्रो दीपक परमार ने रिजर्वेशन पॉलिसी, सिलेक्शन कैलेंडर, कांस्टीट्यूशनल प्रोविजंस, अपॉइंटमेंट, प्रमोशन, पैनल फॉर्मेशन आदि विषयों की महत्वपूर्ण जानकारी दी. इसके अलावा अन्य दो दिवसों पर एचआरएमएस के कार्यालय कार्य, डीएआर संबंधी जानकारी दी गयी. मौके पर कर्मचारियों ने प्रशिक्षक से सवाल के जवाब प्राप्त किए. दो सत्रों में आयोजित प्रशिक्षण कार्यक्रम में सभी ने रेलवे के अद्यतन नियम और विनियम के संबंध में जानकारी प्राप्त की. उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को प्रोजेक्टर के माध्यम से जानकारी दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है