20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chirudih Massacre: बहुचर्चित चिरुडीह नरसंहार के दोषी रमाकांत दत्त को उम्रकैद, जामताड़ा की अदालत ने सुनायी सजा

Chirudih Massacre: बहुचर्चित चिरुडीह नरसंहार के दोषी रमाकांत दत्त को उम्रकैद की सजा सुनायी गयी है. बुधवार को जामताड़ा की अदालत ने फैसला सुनाया. इस मामले में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन को अदालत पहले ही बरी कर चुकी है.

Chirudih Massacre: जामताड़ा, उमेश कुमार-बहुचर्चित चिरूडीह नरसंहार मामले में दोषी श्यामपुर निवासी रमाकांत दत्त को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम संतोष कुमार की अदालत ने उम्रकैद की सजा सुनायी. इस मामले में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन समेत अन्य आरोपी भी नामजद थे. हालांकि निचली अदालत से इन्हें पहले ही बरी किया जा चुका है.

नारायणपुर थाने में दर्ज कराया गया था मामला
जामताड़ा की अदालत में बुधवार को सजा के बिंदु पर सुनवाई हुई. इस दौरान चिरूडीह नरसंहार मामले में दोषी रमाकांत दत्त को आजीवन कारावास की सजा सुनायी गयी. इस मामले को लेकर नारायणपुर थाने में कांड संख्या 07/1975 दर्ज करायी गयी थी. रमाकांत दत्त एवं अन्य 27 अभियुक्तों को आरोपी बनाया गया था.

11 लोगों की कर दी गयी थी हत्या
23 जनवरी 1975 को बांसपहाड़ी, रजैया, चिरूडीह, तरणी, मुचियाडीह, रसियाभीठा एवं अन्य जगहों पर नदी के किनारे घातक हथियार एवं बंदूक से लैस होकर बलवा करने के उद्देश्य से लोग जमा हुए थे. इस नरसंहार में 11 लोगों की हत्या कर दी गयी थी. आरोपियों ने कई घरों में आग लगा दी थी. इससे मवेशियों की मौत हो गयी थी. मौके से आरोपी को बंदूक डीबी बीएल 5520 के साथ रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया था.

सात दोषियों को उम्रकैद की हो चुकी है सजा
न्यायालय ने आरोपी रमांकात दत्त को धारा 148, 302, 149, 436, 429, 307 के विरुद्ध दोषी पाया था. न्यायालय ने पूर्व में ही आरोपी के खिलाफ वर्ष 2007 में ही वारंट जारी किया था. तब से आरोपी फरार था. आरोपी को पुलिस ने 8 अप्रैल 2024 को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया था. बता दें कि इस मामले में पूर्व में न्यायालय द्वारा सात दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनायी जा चुकी है.

शिबू सोरेन समेत अन्य हो चुके हैं बरी
इस मामले में झामुमो सुप्रीमो शिबू सोरेन समेत अन्य आरोपी भी नामजद थे. हालांकि निचली अदालत से शिबू सोरेन सहित अन्य को पहले ही बरी किया जा चुका है.

Also Read: पीडीजे ने कैदियों को उपलब्ध करायी सिलाई मशीन व किताबें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें