चित्तरंजन रेलवे स्टेशन के किनारे झाड़ियों में लगी आग, दाे घंटे बाद पाया नियंत्रण
दमकल वाहन से आग बुझाते कर्मी
मिहिजाम. चितरंजन रेलवे स्टेशन के चहारदीवारी की झाड़ियां में आग लगने की घटना हुई है. घटना रविवार दोपहर करीब तीन बजे की है. स्टेशन के एक नंबर प्लेटफॉर्म पर ओवर ब्रिज के निकट झाड़ियां में आग को काफी तेजी से उठता हुआ देखा गया. इसके बाद आरपीएफ द्वारा चितरंजन कारखाना के अग्निशमन विभाग को सूचना देकर दमकल की गाड़ी मंगवाई गयी. सूचना पर दमकल की एक गाड़ी मौके पर पहुंची तथा आग पर नियंत्रण पाया. करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद नियंत्रण पाया गया. आग कैसे लगी इसका खुलासा नहीं हो पाया. दो दिन पूर्व भी स्टेशन की झाड़ियां में आग लगी थी, जिसपर रेलवे कर्मचारियों की मदद से तत्काल नियंत्रण प्राप्त कर लिया गया था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है