जामताड़ा. शहर के बुधुडीह स्थित स्थित ब्रदर्न एसेंबली गिरिजाघर में बुधवार को ईसाई समाज के लोगों ने विशेष प्रार्थना कर नववर्ष की शुरुआत की. बुधुडीह मिशन के अध्यक्ष आलोक किस्कू ने कहा कि यहां गायछांद, कंबाइंड बिल्डिंग के पास स्थित ईसाई समाज के लोग सुबह 10 बजे जुटे. चर्च में पहले प्रार्थना सभा की गयी. प्रभु यीशु से घर परिवार और देश में शांति के लिए कामना की गयी. साथ ही सभी लोगों ने मिलकर एक दूसरे को नववर्ष की बधाइयां दी. उन्होंने कहा कि दूर दराज में पिकनिक मनाने से बढ़िया है कि हम सभी समाज के लोग एक जगह इकट्ठा होकर प्रार्थना सभा में मिलकर नववर्ष की खुशियां आपस में बांटें. प्रार्थना सभा के बाद बच्चों ने एक से बढ़कर एक नृत्य संगीत कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों की प्रस्तुति ने अभिभावकों का मन मोह लिया. सांस्कृतिक कार्यक्रम में बेहतर करने वाले बच्चों को पुरस्कृत किया गया. सभी ने पूरे परिवार के साथ चर्च परिसर में ही पिकनिक का लुत्फ उठाया. मौके पर थियोसिल मुर्मू, गेब्रियल दास, फिलिप हांसदा आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है