जामताड़ा. जिले में प्रभु यीशु का जन्मोत्सव पर्व क्रिसमस धूमधाम से मनाया गया. इस दौरान जिले भर के गिरजाघरों में ईसाई समुदाय के लोगों की भीड़ जुटी. बुधवार की सुबह बुधुडीह स्थित चर्च, बेवा स्थित चर्च सहित अन्य चर्च में प्रार्थना का दौर शुरू हुआ, जो काफी देर तक चला. प्रार्थना सभा में ईसाई समुदाय के लोग शामिल हुए और पवित्र ग्रंथ बाइबल के साथ प्रभु यीशु की प्रार्थना की. इसके बाद लोगों का गीत संगीत का सिलसिला शुरू हुआ. इस दौरान युवाओं और युवती क्रिसमस के गाने पर एक दूसरे के साथ झूमते नजर आये. सभी लोगों ने एक-दूसरे को मेरी क्रिसमस कहकर बधाई दी. युवाओं की ओर से हर चर्च में खास व्यवस्था की गयी थी. चर्च की सजावट कर रखा था. क्रिसमस को लेकर बाहर से कई अतिथि भी अलग-अलग चर्च में जुटे थे. किंडर किड्स प्ले स्कूल में मना क्रिसमस फोटो – 22 बच्चों के साथ शिक्षका व अन्य जामताड़ा. शहर के किंडर किड्स प्ले स्कूल दुमका रोड जामताड़ा में धूमधाम से क्रिसमस मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल में केक काटकर एक दूसरे को बधाई दी गयी. वहीं छोटे- छोटे बच्चों के बीच चॉकलेट बांटा गया. मौके पर प्राचार्या अर्चना चौधरी, शिक्षिका शालू, अंकिता, लख्खी, निशु आदि मौजूद थीं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है