दो पक्षों के बीच मारपीट, एक घायल
बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में महाबीर हेंब्रम घायल हो गये.
बिंदापाथर. बिंदापाथर थाना क्षेत्र के सुगनीबासा गांव में दो पक्षों में हुई मारपीट में महाबीर हेंब्रम घायल हो गये. इस संबंध में जगन हेंब्रम के आवेदन पर बिंदापाथर थाना कांड संख्या 01/25 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है. इसमें गांव के ही सुंदर मरांडी व गुणीलाल मरांडी को आरोपित बनाया गया है. आवेदन में बताया गया कि जगन हेंब्रम व महाबीर हेंब्रम के खेत में आरोपित कुछ काम कर रहे थे. मना करने पर मारपीट कर महाबीर हेंब्रम को घायल कर दिया गया. घायल का इलाज सदर अस्पताल जामताड़ा में किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है